ESIC Recruitment 2022: Apply for over 491 posts for Assistant Professor on esic.nic.in | ESIC Recruitment 2022

ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सहायक प्रोफेसर पद के लिए 491 से अधिक रिक्तियों को भर्ती के लिए 17 जून 2022 को अधिकरित अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही फॉर्म भरना शुरू कर सकते है। अधिसूचना में ही फॉर्म सलग्न किया है। उम्मीदवार निंमलिखित फॉर्म भरकर ऑफिशियल पते पर भेज सकते है।

आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2022 है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दीजिए अधूरे फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे और फॉर्म जमा करने में देरी के लिए निगम जिम्मेदार नहीं होंगा।

ESIC Recruitment 2022

ESIC Vacancy Overview

Post Name Assistant Professior
Total Post 491

ESIC Recruitment 2022 Eligibility

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में पदों के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होंगा। तभी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है।

ESIC Recruitment 2022 Age Limit

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के पदों लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु में छूट के अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े।

ESIC Recruitment Educational Qualification

उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से MD/DNB/MS/MDS/डॉक्टरेट की पदवी होनी चाहिए।

साथ ही काम से काम 03 वर्ष का अनुभव उम्मीदवार को होना चाहिए।

ESIC Recruitment 2022 Fee Details

General₹.500/-
SC/ST/PWD/Ex.SM/महिला फि नही

उम्मीदवार आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भर सकते है।

ESIC Recruitment 2022 How To Apply

  1. उम्मीदवार अधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे।
  2. होमपेज पर ऊपर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाए।
  3. सहायक प्रोफेसर भर्ती के सेक्शन पर क्लिक करे।
  4. नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले।
  5. फॉर्म में दिए गए विवरण को ध्यान से भरे।
  6. उम्मीदवार को अधिसूचना में दिए उल्लेखित जन्म प्रमाणपत्र, मार्कशीट, आईडी प्रूफ स्व-सत्यापित दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ भेजना होंगा।
  7. अधूरा दस्तावेज स्वीकार नहीं होंगा।

ESIC Recruitment 2022 Important Dates

Offline Application Start Date17 जून 2022
Application Last Date18 जुलाई 2022

ESIC Recruitment Address For Sending Application

उम्मीदवार को नीचे दिए गए पते पर सम्पूर्ण भरा हुआ फॉर साथही महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ भेजना होंगा।

The Regional Director,

ESI Corporation, Panchdeep Bhavan,

Sector-16, Near Laxmi Narayan Mandir,

Faridabad- 121002

Hariyana

ESIC Recruitment 2022 Notification PDF
ESIC Official Website
ESIC Recruitment Application Form

अन्य पढ़े:

असम राइफल्स कुल 1380 रिक्तियों पर कर रहा है भर्ती।

आईबीपीएस के माध्यम से भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कुल 8000 से अधिक पदों पर अप्लाई करे।

FAQ:

What is ESI qualification?

MD/DNB/MS/MDS/डॉक्टरेट

What is the age limit for ESIC?

Maximum 40 Years

0 Comments:

Post a Comment