Agneepath Scheme In Hindi | Agneepath Yojana 2022

Agneepath Scheme Apply: भारत में ऐसे कई नौजवान है जिनका सपना सेना भर्ती होना है। इसी सपने को पूरा करने को ध्यान में रखते हुआ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा अग्निपथ योजना का संयोजन किया है। अग्निपथ योजना का लाभ देश के बहोत सारे युवाओं को होने वाला है। इस योजना का मुख्य उद्देश युवाओं को नौकरी प्रस्तापित करना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 04 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएंगा।

इस लेख में आपको अग्निपथ योजना की जानकारी तथा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

Agneepath Scheme Details | Agneepath Scheme Kya Hai

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना जून 2022 में प्रक्षेपित की गई है। भारत में बहोत सारे युवकों का सेना ने भर्ती होने का सपना होता है वह सपना युवक अग्निपथ योजना के माध्यम से पूरी कर सकते है। Agneepath Yojan 2022 के माध्यम से भारतीय सेना के तीनों शाखाओं जो की थलसेना, नौसेना और वायुसेना है, में बड़ी संख्या में भर्ती की जायेंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस योजना की घोषणा तीनों अंगो के प्रमुख द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से भर्ती होने वाले नौजवानो को अग्निवीर (Agneeveer) कहा जाएंगा।

अग्निपथ योजना रोजगारों को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगा। इस योजना के संचलन से देश की सुरक्षा भी मजबूत बनेगी। सेना के तीनों चीफ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहिले योजना का प्रक्षेपण भी प्रदान किया गया था। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना प्रस्तापित करने का निर्णय 14 जून 2022 को लिया गया है।

Agneepath Scheme

Agneepath Scheme Indian Army

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले युवकों को 04 साल के सेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही भर्ती होने वाले नौजवानो को Highskill Training प्रदान की जायेंगी। इस ट्रेनिंग के माध्यम से वह प्रशिक्षित एव अनुशासित बन सकेंगे।

इसके अलावा इन सभी युवाओं मे से 25% नौजवानो को सेवा में रख भी लिया जाएंगा।

Key Highlights Of Agneepath Yojana 2022

योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देशयुवाओं को सेना में भर्ती करना
अधिकारित वेबसाइट जल्दी लॉन्च की जायेंगी
आयु मर्यादा17.5 से 21 वर्ष
योजना शुरू होने का वर्ष2022

कार्यकाल पूरा होने बाद मिलेगा 11 लाख से अधिक की राशि

अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को 04 साल के लिए सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। उसके साथ ही कार्यकाल की अवधि पूरी होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है।

सर्विस की अवधि पूरी होने के बाद नौजवानो को 11.71 लाख का टैक्स फ्री सर्विस फंड पैकेज प्रदान किया जाएंगा। लड़किया भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना की अंतर्गत भर्ती अगले 90 दिनो में शुरू की जायेंगी। इस योजना में भर्ती होने वाले अग्नीवीरो को 10 हफ्तों से लेकर 06 महीनो तक प्रशिक्षण दिया जाएंगा। इस योजना के अंतर्गत किसी विशेष रेजिमेंट की जगह राष्ट्रीय स्तर पर अग्नीवीरों की भारती की जायेंगी।

Agneepath Scheme Salary

अग्निपथ योजना अंतर्गत होनेवाले भर्ती में सैनिकों को मिलने वाली मासिक वेतन का विवरण नीचे दी गई तालिका में दी गई है।

Year Monthly SalaryInhand SalaryContribution to Agniveer Corpus Fund 30%Contribution to Corpus Fund by Govt. Of India
1st Year₹.30000/-₹.21000/-₹.9000/-₹.9000/-
2nd Year₹.33000/-₹.23100/-₹.9900/-₹.9900/-
3rd Year₹.36500/-₹.25580/-₹.10950/-₹.10950/-
4th Year₹.40000/-₹.28000/-₹.12000/-₹.12000/-

Agneepath Scheme Eligibility

  1. आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक को आयु 17.5 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. अग्नीवीर होने के लिए आवेदक 10वी या 12वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  4. आवेदको को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होंगा।

Agneepath Yojana Important Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवासी प्रमाणपत्र
  3. आयु प्रमाणपत्र
  4. 10वी या 12वी कक्षा की मार्कशीट
  5. मेडिकल सर्टिफिकेट
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी आदि

Agneepath Recruitment Process

  1. इस योजना के लिए कोई अलग से प्रक्रिया नही होंगी।
  2. जैसे सेना में भर्ती का चयन होता है उसी तरह अग्नेविरो का चयन होंगा।
  3. सेना के चयन सेंटर पूरे देश में स्थित है।
  4. इन्ही सेंटर के माध्यम से अग्नीविरो का चयन होंगा।

Agneepath Yojana Terms & Conditions

  1. इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को 04 वर्ष के लिए सेना में नियुक्त किया जाएंगा।
  2. नियुक्त किए गए नौजवानो को अलग से रैंक प्रदान की जायेंगी।
  3. 04 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीरो को Permanent करवा सकते है।
  4. लगभग 25% अग्निविरो को नियुक्त किया जाएंगा।
  5. इस योजना अंतर्गत अग्निविर बनाने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  6. उम्मीदवारों की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अन्य पढ़े:

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती 400 पदों के लिए।

असम राइफल्स में 1380 पदों पर भर्ती।

आईबीपीएस आरआरबी द्वारा 8000 से अधिक पदों के लिए भर्ती।

FAQ:

What is agneepath scheme eligibility?

Men and women between the ages of 17.5 and 21 will be recruited in the Agneetpath scheme. All three services will be enrolled via a centralized online system in the Agnipath recruitment. The first year salary package is Rs 4.76 lakh.

What was agnipath scheme?

Agnipath Scheme (Devanagari: अग्नीपथ योजना, ISO: Agnīpath Yojanā, transl: Path of Fire) is the system of recruitment introduced by Indian Government led by Narendra Modi, in three levels of armed forces of India in the ranks of non officers or for non commissioned officers.

Are girls eligible for agnipath scheme?

Girls under the specified age limit are eligible for Agnipath recruitment, but there is no such quota for women under the scheme. “The Agnipath scheme is a novel concept for the modern era. An idea created in India and for the people of India

0 Comments:

Post a Comment